धोरीमन्ना◆रामावि पाबूबेरा में मकर सक्रांति के अवसर पर वीर तेजाजी मित्र मंडल की तरफ से रूपसिंह जाखड़ के मुख्य आथित्य में पाठ्य सामग्री का वितरण किया गया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए प्रारम्भिक पदेन शिक्षा अधिकारी रूपसिंह जाखड़ ने कहा कि विद्यार्थियों को शिक्षण सामग्री वितरण करके युवाओं ने शानदार पहल की इससे अन्य युवाओं को भी प्रेरणा लेनी चाहिए। संस्था प्रधान अचलाराम चौधरी ने विद्या दान की महत्ता बताई ,अध्यापक रामलाल जाणी ने बताया कि मित्र मंडल के सदस्यों ने राप्रावि कुम्हारों की ढाणी और रामावि पाबूबेरा में 180 से अधिक विद्यार्थियों को बैग,कॉपियां,पेंसिल,रबर,शॉर्पनर आदि पाठ्य सामग्री भेंट की। रावताराम गोदारा ने मित्र मंडल के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। इससे पूर्व भी मंडल सदस्य ओमप्रकाश जाणी ने विद्यालय में डीजे साउंड भेंट किया था।कार्यकम में नारणाराम गोदारा,ओमप्रकाश जाणी,डी आर फौजी, हरजीराम, अशोक भंडवाला सहित मित्र मंडल सदस्य,विद्यालय स्टाफ और विद्यार्थी मौजूद रहे।
बुधवार, 29 जनवरी 2020
मकर सक्रांति पर विद्यार्थियों को पाठ्य सामग्री वितरित
मकर सक्रांति पर विद्यार्थियों को पाठ्य सामग्री वितरित
धोरीमन्ना◆रामावि पाबूबेरा में मकर सक्रांति के अवसर पर वीर तेजाजी मित्र मंडल की तरफ से रूपसिंह जाखड़ के मुख्य आथित्य में पाठ्य सामग्री का वितरण किया गया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए प्रारम्भिक पदेन शिक्षा अधिकारी रूपसिंह जाखड़ ने कहा कि विद्यार्थियों को शिक्षण सामग्री वितरण करके युवाओं ने शानदार पहल की इससे अन्य युवाओं को भी प्रेरणा लेनी चाहिए। संस्था प्रधान अचलाराम चौधरी ने विद्या दान की महत्ता बताई ,अध्यापक रामलाल जाणी ने बताया कि मित्र मंडल के सदस्यों ने राप्रावि कुम्हारों की ढाणी और रामावि पाबूबेरा में 180 से अधिक विद्यार्थियों को बैग,कॉपियां,पेंसिल,रबर,शॉर्पनर आदि पाठ्य सामग्री भेंट की। रावताराम गोदारा ने मित्र मंडल के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। इससे पूर्व भी मंडल सदस्य ओमप्रकाश जाणी ने विद्यालय में डीजे साउंड भेंट किया था।कार्यकम में नारणाराम गोदारा,ओमप्रकाश जाणी,डी आर फौजी, हरजीराम, अशोक भंडवाला सहित मित्र मंडल सदस्य,विद्यालय स्टाफ और विद्यार्थी मौजूद रहे।
धोरीमन्ना◆रामावि पाबूबेरा में मकर सक्रांति के अवसर पर वीर तेजाजी मित्र मंडल की तरफ से रूपसिंह जाखड़ के मुख्य आथित्य में पाठ्य सामग्री का वितरण किया गया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए प्रारम्भिक पदेन शिक्षा अधिकारी रूपसिंह जाखड़ ने कहा कि विद्यार्थियों को शिक्षण सामग्री वितरण करके युवाओं ने शानदार पहल की इससे अन्य युवाओं को भी प्रेरणा लेनी चाहिए। संस्था प्रधान अचलाराम चौधरी ने विद्या दान की महत्ता बताई ,अध्यापक रामलाल जाणी ने बताया कि मित्र मंडल के सदस्यों ने राप्रावि कुम्हारों की ढाणी और रामावि पाबूबेरा में 180 से अधिक विद्यार्थियों को बैग,कॉपियां,पेंसिल,रबर,शॉर्पनर आदि पाठ्य सामग्री भेंट की। रावताराम गोदारा ने मित्र मंडल के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। इससे पूर्व भी मंडल सदस्य ओमप्रकाश जाणी ने विद्यालय में डीजे साउंड भेंट किया था।कार्यकम में नारणाराम गोदारा,ओमप्रकाश जाणी,डी आर फौजी, हरजीराम, अशोक भंडवाला सहित मित्र मंडल सदस्य,विद्यालय स्टाफ और विद्यार्थी मौजूद रहे।
सरस्वती जयंती पर प्रतिभा खोज परीक्षा आयोजित
सरस्वती जयंती पर प्रतिभा खोज परीक्षा आयोजित
धोरीमन्ना◆ नेहरू युवा केन्द्र और खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वावधान में सरस्वती जयंती के अवसर पर सॉफ्टटेक क्लासेज रामजी का गोल और वीर तेजाजी मित्र मंडल द्वारा सयुंक्त रूप से राउमावि भीमथल, रामावि पाबूबेरा,राउमावि पीपराली में दसवीं और बारहवीं कक्षाओं के लिए सामान्य ज्ञान परीक्षा का आयोजन किया गया।
राउमावि भीमथल में कार्यक्रम की शुरुआत पीईईओ रूपसिंह जाखड़ ने मां सरस्वती का दीप प्रज्वलित करके की। जाखड़ ने कहा कि विद्यार्थियों को सामान्य ज्ञान और वर्तमान की घटनाओं से अपडेट रहना चाहिए, एनवाईसी भेराराम सऊ ने सरकारी योजनाओं की जानकारी दी, सॉफ्टटेक क्लासेज के निदेशक रावताराम गोदारा ने कहा कि आज तकनीकी का युग इसलिए शिक्षण में तकनीकी का उपयोग करना चाहिए। मित्र मंडल सदस्य रामलाल जाणी ने कहा कि मोबाइल का बढ़ता दुरूपयोग विद्यार्थियों के लिए नुकसानदेह है। इस दौरान विद्यालय स्टाफ और मित्र मंडल सदस्य हमीराराम चौधरी,रामलाल जाणी आदि मौजूद रहे। एनवाईसी धर्मेंद्र सिंह ने आभार व्यक्त किया।
धोरीमन्ना◆ नेहरू युवा केन्द्र और खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वावधान में सरस्वती जयंती के अवसर पर सॉफ्टटेक क्लासेज रामजी का गोल और वीर तेजाजी मित्र मंडल द्वारा सयुंक्त रूप से राउमावि भीमथल, रामावि पाबूबेरा,राउमावि पीपराली में दसवीं और बारहवीं कक्षाओं के लिए सामान्य ज्ञान परीक्षा का आयोजन किया गया।
राउमावि भीमथल में कार्यक्रम की शुरुआत पीईईओ रूपसिंह जाखड़ ने मां सरस्वती का दीप प्रज्वलित करके की। जाखड़ ने कहा कि विद्यार्थियों को सामान्य ज्ञान और वर्तमान की घटनाओं से अपडेट रहना चाहिए, एनवाईसी भेराराम सऊ ने सरकारी योजनाओं की जानकारी दी, सॉफ्टटेक क्लासेज के निदेशक रावताराम गोदारा ने कहा कि आज तकनीकी का युग इसलिए शिक्षण में तकनीकी का उपयोग करना चाहिए। मित्र मंडल सदस्य रामलाल जाणी ने कहा कि मोबाइल का बढ़ता दुरूपयोग विद्यार्थियों के लिए नुकसानदेह है। इस दौरान विद्यालय स्टाफ और मित्र मंडल सदस्य हमीराराम चौधरी,रामलाल जाणी आदि मौजूद रहे। एनवाईसी धर्मेंद्र सिंह ने आभार व्यक्त किया।
सोमवार, 6 जनवरी 2020
सदस्यता लें
संदेश (Atom)