सरस्वती जयंती पर प्रतिभा खोज परीक्षा आयोजित
धोरीमन्ना◆ नेहरू युवा केन्द्र और खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वावधान में सरस्वती जयंती के अवसर पर सॉफ्टटेक क्लासेज रामजी का गोल और वीर तेजाजी मित्र मंडल द्वारा सयुंक्त रूप से राउमावि भीमथल, रामावि पाबूबेरा,राउमावि पीपराली में दसवीं और बारहवीं कक्षाओं के लिए सामान्य ज्ञान परीक्षा का आयोजन किया गया।
राउमावि भीमथल में कार्यक्रम की शुरुआत पीईईओ रूपसिंह जाखड़ ने मां सरस्वती का दीप प्रज्वलित करके की। जाखड़ ने कहा कि विद्यार्थियों को सामान्य ज्ञान और वर्तमान की घटनाओं से अपडेट रहना चाहिए, एनवाईसी भेराराम सऊ ने सरकारी योजनाओं की जानकारी दी, सॉफ्टटेक क्लासेज के निदेशक रावताराम गोदारा ने कहा कि आज तकनीकी का युग इसलिए शिक्षण में तकनीकी का उपयोग करना चाहिए। मित्र मंडल सदस्य रामलाल जाणी ने कहा कि मोबाइल का बढ़ता दुरूपयोग विद्यार्थियों के लिए नुकसानदेह है। इस दौरान विद्यालय स्टाफ और मित्र मंडल सदस्य हमीराराम चौधरी,रामलाल जाणी आदि मौजूद रहे। एनवाईसी धर्मेंद्र सिंह ने आभार व्यक्त किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें