गोदारा ने जन्मदिन पर पाठ्य सामग्री वितरित की
धोरीमन्ना। लाल बूंद सेवा समिति के गुडामालानी ब्लॉक सचिव ,कामधेनु सेना के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य और सॉफ्ट टेक क्लासेज के निदेशक रावता राम गोदारा ने अपने 24वें जन्मदिन पर राजकीय प्राथमिक विद्यालय कुम्हारों की ढाणी में सभी विद्यार्थियों को पाठय सामग्री वितरित की। गोदारा ने बताया कि मैनें केक न काटकर गायों को चारा व गुड़ खिलाया व विद्यार्थियों को पाठय सामग्री बांटी। संस्था प्रधान प्रभूराम चौधरी ने बताया कि गोदारा की पहल से युवाओं को प्रेरणा मिलेगी, इस तरह अन्य युवाओं को भी आगे आना चाहिए ताकि कोई बालक बालिका शिक्षण सामग्री के अभाव में ड्राप आउट न हो।अध्यापक रामलाल जाणी ने भामाशाह गोदारा का आभार प्रकट करते हुए कहा कि हर हाथ कलम अभियान जुड़कर कई लोग जरूरमंद विद्यार्थियों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं।मुकेश गोदारा ने कहा कि नामांकन बढ़ेगा।इस दौरान हमीराराम जाणी,मगाराम लोल, हीराराम मूढ़ण,हमीराराम धतरवाल, भीखाराम बिश्नोई, ओमप्रकाश मैहला, मौजूद रहे।
शुक्रवार, 21 फ़रवरी 2020
बुधवार, 19 फ़रवरी 2020
महाराजा सूरजमल की जयंती मनाई
महाराजा सूरजमल की जयंती मनाई
धोरीमन्ना◆ 【14 फरवरी 2020】 वीर तेजाजी मित्र मण्डल पाबूबेरा के सदस्यों ने अजेय योध्दा , वीरता का प्रतीक व जाटों का प्लेटों महाराजा सूरजमल की तस्वीर पर पुष्प अर्पित करके 313 वीं जयंती मनाई गई। मण्डल सदस्य रावताराम गोदारा ने महाराजा की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि ऐसे महान पुरूषों के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए । अध्यापक रामलाल जाणी ने कहा कि मुगल और अंग्रेजों की शक्तिशाली सेना भी महाराजा सूरजमल को झुका नहीं सकी और उन्होंने अनेक राजाओं के आपसी झगड़े भी बड़ी चतुराई से सुलझाए। हमीराराम जाणी ने कहा कि युवा पीढ़ी को सूरजमल की बहादुरी और शौर्य को जानने के लिए इतिहास पढ़ना चाहिए। अध्यापक जगदीश प्रसाद बिश्नोई ने कहा सूरजमल रणनीतिकार, कूटनीतिकार, सेनापति एवं योद्धा थे। गिरधारी सिंह ने कहा उन्होंने हमेशा स्वाभिमान से राज किया। इस दौरान , आलमराम जाणी ,भीखाराम,हमीराराम धतरवाल, नारणाराम लोल,कालूराम गोदारा आदि मौजूद रहे।
धोरीमन्ना◆ 【14 फरवरी 2020】 वीर तेजाजी मित्र मण्डल पाबूबेरा के सदस्यों ने अजेय योध्दा , वीरता का प्रतीक व जाटों का प्लेटों महाराजा सूरजमल की तस्वीर पर पुष्प अर्पित करके 313 वीं जयंती मनाई गई। मण्डल सदस्य रावताराम गोदारा ने महाराजा की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि ऐसे महान पुरूषों के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए । अध्यापक रामलाल जाणी ने कहा कि मुगल और अंग्रेजों की शक्तिशाली सेना भी महाराजा सूरजमल को झुका नहीं सकी और उन्होंने अनेक राजाओं के आपसी झगड़े भी बड़ी चतुराई से सुलझाए। हमीराराम जाणी ने कहा कि युवा पीढ़ी को सूरजमल की बहादुरी और शौर्य को जानने के लिए इतिहास पढ़ना चाहिए। अध्यापक जगदीश प्रसाद बिश्नोई ने कहा सूरजमल रणनीतिकार, कूटनीतिकार, सेनापति एवं योद्धा थे। गिरधारी सिंह ने कहा उन्होंने हमेशा स्वाभिमान से राज किया। इस दौरान , आलमराम जाणी ,भीखाराम,हमीराराम धतरवाल, नारणाराम लोल,कालूराम गोदारा आदि मौजूद रहे।
राजकीय सेवा में एक वर्ष पूर्ण होने पर पाठ्य सामग्री वितरित
राजकीय सेवा में एक वर्ष पूर्ण होने पर पाठ्य सामग्री वितरित
धोरीमन्ना। उपखंड के ग्राम पंचायत भीमथल के राप्रावि कुम्हारों की ढाणी में सभी विद्यार्थियों को पाठ्य सामग्री का वितरण किया गया। हर हाथ कलम अभियान से जुड़े शिक्षक रामलाल जाणी ने बताया कि राजकीय सेवा में एक वर्ष पूर्ण होने की खुशी में सभी विद्यार्थियों को पाठ्य सामग्री वितरित की गई ताकि पाठ्य सामग्री की वजह से जरूरतमंद विद्यार्थियों की पढ़ाई डिस्टर्ब न हो और आगे उन्होंने कहा कि हर हाथ कलम के तहत राज्य भर में अभियान चल रहा है जिससे नामांकन में वृद्धि हुई है। संस्था प्रधान प्रभूराम गोदारा ने बताया कि इस अवसर पर सामान्य ज्ञान परीक्षा का आयोजन किया गया जिसमें पालू चौधरी, गणपत,प्रकाश ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय,तृतीय स्थान प्राप्त किया और इससे विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ेगा और प्रेरणा मिलेगी । इस दौरान हमीराराम चौधरी, रूपाराम प्रजापत,ओमप्रकाश ढाका,भैराराम सारण,अशोक भंडवाला सहित वीर तेजाजी मित्र मंडल के सदस्य और अभिभावक मौजूद रहे।
धोरीमन्ना। उपखंड के ग्राम पंचायत भीमथल के राप्रावि कुम्हारों की ढाणी में सभी विद्यार्थियों को पाठ्य सामग्री का वितरण किया गया। हर हाथ कलम अभियान से जुड़े शिक्षक रामलाल जाणी ने बताया कि राजकीय सेवा में एक वर्ष पूर्ण होने की खुशी में सभी विद्यार्थियों को पाठ्य सामग्री वितरित की गई ताकि पाठ्य सामग्री की वजह से जरूरतमंद विद्यार्थियों की पढ़ाई डिस्टर्ब न हो और आगे उन्होंने कहा कि हर हाथ कलम के तहत राज्य भर में अभियान चल रहा है जिससे नामांकन में वृद्धि हुई है। संस्था प्रधान प्रभूराम गोदारा ने बताया कि इस अवसर पर सामान्य ज्ञान परीक्षा का आयोजन किया गया जिसमें पालू चौधरी, गणपत,प्रकाश ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय,तृतीय स्थान प्राप्त किया और इससे विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ेगा और प्रेरणा मिलेगी । इस दौरान हमीराराम चौधरी, रूपाराम प्रजापत,ओमप्रकाश ढाका,भैराराम सारण,अशोक भंडवाला सहित वीर तेजाजी मित्र मंडल के सदस्य और अभिभावक मौजूद रहे।
गुरुवार, 6 फ़रवरी 2020
मृतक के परिवार की 60 हजार की आर्थिक मदद
स्व. चूनाराम/सुरताराम मेघवाल पाबूबेरा की मदद के लिए
सहयोग कर्ता लिस्ट:-
1.GSS पाबूबेरा स्टाफ 2100
2.खेमाराम/मालाराम गोदारा 2100
3.ईशराराम प्रजापत 500
4.हनुमानराम भंडवाला 500
5.अमराराम भंडवाला 500
6.रामलाल जाणी अध्यापक 1100
7.रावताराम/दुर्गाराम गोदारा 1100
8.ओमप्रकाश/राणाराम जाणी 1100
9.दूदाराम/टीकमाराम जाणी 1100
10.भोमाराम/भेराराम गोदारा 1100(खाते में)
11.वालाराम /सताराम जाणी 1100
12.मानवेन्द्र मेघवाल अध्यापक 1100(खाते में)
13.नेमाराम/भेराराम गोदारा 1100
14.गणपत चौहान मोखावा 500(खाते में)
15.दीपाराम/रिडमल राम जाणी 1100
सहयोग कर्ता लिस्ट:-
1.GSS पाबूबेरा स्टाफ 2100
2.खेमाराम/मालाराम गोदारा 2100
3.ईशराराम प्रजापत 500
4.हनुमानराम भंडवाला 500
5.अमराराम भंडवाला 500
6.रामलाल जाणी अध्यापक 1100
7.रावताराम/दुर्गाराम गोदारा 1100
8.ओमप्रकाश/राणाराम जाणी 1100
9.दूदाराम/टीकमाराम जाणी 1100
10.भोमाराम/भेराराम गोदारा 1100(खाते में)
11.वालाराम /सताराम जाणी 1100
12.मानवेन्द्र मेघवाल अध्यापक 1100(खाते में)
13.नेमाराम/भेराराम गोदारा 1100
14.गणपत चौहान मोखावा 500(खाते में)
15.दीपाराम/रिडमल राम जाणी 1100
नहर किनारे सफाई की
नहर किनारे सफाई कर किया श्रमदान
धोरीमन्ना◆नेहरू युवा केन्द्र और खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वावधान में पाबूबेरा में वीर तेजाजी मित्र मंडल के सदस्यों ने नर्मदा नहर पर भीमथल माइनर पर झाड़ियां और बबूल काटकर सफाई की।मित्र मंडल मीडिया प्रवक्ता रामलाल जाणी ने बताया कि नहर के पास आम रास्ता है जिससे विद्यार्थी और राहगीर आते जाते हैं इसलिए उन्हें समस्या होती है इसलिए मित्र मंडल सदस्यों ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया। ओमप्रकाश चौधरी ने स्वच्छता का महत्व बताया और हमीराराम ने कहा कि रास्ता साफ होने से राहगीरों और विद्यार्थियों को आने जाने में आसानी होगी। इस दौरान राणाराम सियोल, दुर्गाराम डऊकिया,मगाराम ,भीखाराम,वालाराम जाणी सहित मंडल सदस्यों ने श्रमदान किया।
धोरीमन्ना◆नेहरू युवा केन्द्र और खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वावधान में पाबूबेरा में वीर तेजाजी मित्र मंडल के सदस्यों ने नर्मदा नहर पर भीमथल माइनर पर झाड़ियां और बबूल काटकर सफाई की।मित्र मंडल मीडिया प्रवक्ता रामलाल जाणी ने बताया कि नहर के पास आम रास्ता है जिससे विद्यार्थी और राहगीर आते जाते हैं इसलिए उन्हें समस्या होती है इसलिए मित्र मंडल सदस्यों ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया। ओमप्रकाश चौधरी ने स्वच्छता का महत्व बताया और हमीराराम ने कहा कि रास्ता साफ होने से राहगीरों और विद्यार्थियों को आने जाने में आसानी होगी। इस दौरान राणाराम सियोल, दुर्गाराम डऊकिया,मगाराम ,भीखाराम,वालाराम जाणी सहित मंडल सदस्यों ने श्रमदान किया।
बुधवार, 29 जनवरी 2020
मकर सक्रांति पर विद्यार्थियों को पाठ्य सामग्री वितरित
मकर सक्रांति पर विद्यार्थियों को पाठ्य सामग्री वितरित
धोरीमन्ना◆रामावि पाबूबेरा में मकर सक्रांति के अवसर पर वीर तेजाजी मित्र मंडल की तरफ से रूपसिंह जाखड़ के मुख्य आथित्य में पाठ्य सामग्री का वितरण किया गया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए प्रारम्भिक पदेन शिक्षा अधिकारी रूपसिंह जाखड़ ने कहा कि विद्यार्थियों को शिक्षण सामग्री वितरण करके युवाओं ने शानदार पहल की इससे अन्य युवाओं को भी प्रेरणा लेनी चाहिए। संस्था प्रधान अचलाराम चौधरी ने विद्या दान की महत्ता बताई ,अध्यापक रामलाल जाणी ने बताया कि मित्र मंडल के सदस्यों ने राप्रावि कुम्हारों की ढाणी और रामावि पाबूबेरा में 180 से अधिक विद्यार्थियों को बैग,कॉपियां,पेंसिल,रबर,शॉर्पनर आदि पाठ्य सामग्री भेंट की। रावताराम गोदारा ने मित्र मंडल के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। इससे पूर्व भी मंडल सदस्य ओमप्रकाश जाणी ने विद्यालय में डीजे साउंड भेंट किया था।कार्यकम में नारणाराम गोदारा,ओमप्रकाश जाणी,डी आर फौजी, हरजीराम, अशोक भंडवाला सहित मित्र मंडल सदस्य,विद्यालय स्टाफ और विद्यार्थी मौजूद रहे।
धोरीमन्ना◆रामावि पाबूबेरा में मकर सक्रांति के अवसर पर वीर तेजाजी मित्र मंडल की तरफ से रूपसिंह जाखड़ के मुख्य आथित्य में पाठ्य सामग्री का वितरण किया गया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए प्रारम्भिक पदेन शिक्षा अधिकारी रूपसिंह जाखड़ ने कहा कि विद्यार्थियों को शिक्षण सामग्री वितरण करके युवाओं ने शानदार पहल की इससे अन्य युवाओं को भी प्रेरणा लेनी चाहिए। संस्था प्रधान अचलाराम चौधरी ने विद्या दान की महत्ता बताई ,अध्यापक रामलाल जाणी ने बताया कि मित्र मंडल के सदस्यों ने राप्रावि कुम्हारों की ढाणी और रामावि पाबूबेरा में 180 से अधिक विद्यार्थियों को बैग,कॉपियां,पेंसिल,रबर,शॉर्पनर आदि पाठ्य सामग्री भेंट की। रावताराम गोदारा ने मित्र मंडल के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। इससे पूर्व भी मंडल सदस्य ओमप्रकाश जाणी ने विद्यालय में डीजे साउंड भेंट किया था।कार्यकम में नारणाराम गोदारा,ओमप्रकाश जाणी,डी आर फौजी, हरजीराम, अशोक भंडवाला सहित मित्र मंडल सदस्य,विद्यालय स्टाफ और विद्यार्थी मौजूद रहे।
सदस्यता लें
संदेश (Atom)