गोदारा ने जन्मदिन पर पाठ्य सामग्री वितरित की
धोरीमन्ना। लाल बूंद सेवा समिति के गुडामालानी ब्लॉक सचिव ,कामधेनु सेना के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य और सॉफ्ट टेक क्लासेज के निदेशक रावता राम गोदारा ने अपने 24वें जन्मदिन पर राजकीय प्राथमिक विद्यालय कुम्हारों की ढाणी में सभी विद्यार्थियों को पाठय सामग्री वितरित की। गोदारा ने बताया कि मैनें केक न काटकर गायों को चारा व गुड़ खिलाया व विद्यार्थियों को पाठय सामग्री बांटी। संस्था प्रधान प्रभूराम चौधरी ने बताया कि गोदारा की पहल से युवाओं को प्रेरणा मिलेगी, इस तरह अन्य युवाओं को भी आगे आना चाहिए ताकि कोई बालक बालिका शिक्षण सामग्री के अभाव में ड्राप आउट न हो।अध्यापक रामलाल जाणी ने भामाशाह गोदारा का आभार प्रकट करते हुए कहा कि हर हाथ कलम अभियान जुड़कर कई लोग जरूरमंद विद्यार्थियों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं।मुकेश गोदारा ने कहा कि नामांकन बढ़ेगा।इस दौरान हमीराराम जाणी,मगाराम लोल, हीराराम मूढ़ण,हमीराराम धतरवाल, भीखाराम बिश्नोई, ओमप्रकाश मैहला, मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें