About

बुधवार, 19 फ़रवरी 2020

महाराजा सूरजमल की जयंती मनाई

महाराजा सूरजमल की जयंती मनाई



धोरीमन्ना◆ 【14 फरवरी 2020】 वीर तेजाजी मित्र मण्डल पाबूबेरा के सदस्यों ने अजेय योध्दा , वीरता का प्रतीक व जाटों का प्लेटों महाराजा सूरजमल की तस्वीर पर पुष्प अर्पित करके 313 वीं जयंती मनाई गई। मण्डल सदस्य रावताराम गोदारा ने महाराजा की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि ऐसे महान पुरूषों के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए । अध्यापक रामलाल जाणी ने कहा कि  मुगल और अंग्रेजों की शक्तिशाली सेना भी महाराजा सूरजमल को झुका नहीं सकी और उन्होंने अनेक राजाओं के आपसी झगड़े भी बड़ी चतुराई से सुलझाए। हमीराराम जाणी ने कहा कि युवा पीढ़ी को सूरजमल की बहादुरी और शौर्य को जानने के लिए इतिहास पढ़ना चाहिए। अध्यापक जगदीश प्रसाद बिश्नोई ने कहा सूरजमल रणनीतिकार, कूटनीतिकार, सेनापति एवं योद्धा थे। गिरधारी सिंह ने कहा उन्होंने हमेशा स्वाभिमान से राज किया। इस दौरान , आलमराम जाणी ,भीखाराम,हमीराराम धतरवाल, नारणाराम लोल,कालूराम गोदारा आदि मौजूद रहे।





कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें